अर्जेंटीना के विश्व कप विजेता कप्तान लियोनेल मेसी को सऊदी अरब के एक क्लब से खेलने का प्रस्ताव मिला है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी अरब के मशहूर अल हिलाल फुटबॉल क्लब ने लियोनेल मेसी को हर साल 400 मिलियन यूरो में खेलने का ऑफर दिया था.
सऊदी क्लब से लियोनेल मेसी के लिए इस बड़े ऑफर का खुलासा इटली के जाने-माने फुटबॉल पत्रकार फैब्रीजियो रोमानो ने किया है. दरअसल लियोनेल मेस्सी फ्रांसीसी क्लब पीएसजी को छोड़ सकते हैं. क्योंकि जल्द ही उनका फ्रांसीसी क्लब पीएसजी से करार खत्म हो रहा है. इतालवी पत्रकार का दावा है कि सऊदी फुटबॉल क्लब अल हिलाल की ओर से मेस्सी को आधिकारिक तौर पर यह ऑफर कर दी गई है.
अगर लियोनेल मेसी सऊदी क्लब के प्रस्ताव को स्वीकार कर लेते हैं, तो वह अपने प्रतिद्वंद्वी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ जुड़ जाएंगे, जो सऊदी लीग अल नस्र क्लब के लिए खेलते हैं. याद रहे कि लियोनेल मेसी ने 2021 में पीएसजी के साथ दो साल का अनुबंध किया था. जो जल्द ही खत्म हो रहा है.