Thursday, December 26, 2024
होमदेशवीज़ा भ्रष्टाचार: सऊदी अरब ने बांग्लादेश में अपने दूतावास के दो राजनायक...

वीज़ा भ्रष्टाचार: सऊदी अरब ने बांग्लादेश में अपने दूतावास के दो राजनायक समेत 13 लोगों को गिरफ़्तार किया

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित सऊदी अरब के दूतावास में वीज़ो में हुए स्कैंडल पर सऊदी अरब की भ्रष्टाचार रोधी एजेंसी ने कहा है कि आंतरिक मंत्रालय से जुड़े दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने एक विदेशी को 23 मिलियन रियाल के भुगतान की घोषणा पर हस्ताक्षर करने के लिए मजबूर किया और 60 हजार रियाल की रिश्वत ली.

 

सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक, संगठन ने कहा है कि ‘उल्लेखित व्यक्तियों की जांच के बाद पता चला कि यह एक बड़ा समूह है जो बांग्लादेशी श्रमिकों के लिए वीजा के कारोबार में शामिल है.’

“जांच के दौरान एक फ़िलिस्तीनी निवेशक सहित तीन और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया.” जिनमें कुछ बांग्लादेशी भी बताए जा रहे हैं. खबर है कि गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों ने स्वीकार किया है कि वो सऊदी दूतावास के दो वरिष्ठ अधिकारियों की मदद से वीज़े के इस कारोबार को अंजाम दे रहे थे.

जांच एजेंसियों द्वारा जब उल्लिखित व्यक्तियों के घरों की तलाशी ली गई, तो वहां से कुल 20 मिलियन से अधिक रियाल नकद, सोने के बिस्कुट और महंगी गाडियां भी जब्त की गई हैं.

उनसे पूछताछ के बाद के 5 और बांग्लादेशी एजेंट्स को भी गिरफ्तार किया गया है, जो आरोपियों के साथ मिलकर इस गोरखधंधे को अंजाम देने में जुटे थे. पूछताछ के दौरान ये भी पता चला है कि बांग्लादेश में काम करने वाले सऊदी राजनयिक इन भ्रष्ट कर्मचारियों के साथ बराबर के शरीक थे.

सऊदी जांच एजेंसी ने वाणिज्य दूतावास मामलों के प्रमुख और पूर्व उप राजदूत अब्दुल्ला फलाह मुझही अल-शमरी और वाणिज्य दूतावास मामलों के उप प्रमुख खालिद नासिर आयज़ अल-क़हतानी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

जांच एजेंसियों को पूछताछ के दौरान आरोपियों ने ये भी बताया है कि राजनयिक कर्मचारियों को रिश्वत के रूप में कुल 54 मिलियन रियाल प्राप्त हुए. राजनयिक कर्मचारियों ने यह भी स्वीकार किया कि वीजा लेनदेन के माध्यम से और कभी-कभी सऊदी अरब में रहने वाले किसी तीसरे व्यक्ति द्वारा विदेश में धन हस्तांतरित किया गया था.

जांच संस्था ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति जो पद का व्यक्तिगत उपयोग करेगा या व्यक्तिगत हित के लिए काम करेगा या राष्ट्रीय संपत्ति को लूटेगा या देश के जनहित को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा.

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments