पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी (पीईएमआरए) यानी पैमारा ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषणों और बयानों के प्रसारण पर रोक लगा दी है.
पीईएमआरए (पैमरा) के आदेश के मुताबिक, टीवी चैनल इमरान खान के लाइव, रिकॉर्डेड बयानों और भाषणों का प्रसारण नहीं कर सकते हैं. पीईएमआरए ने इमरान खान के भाषणों और बयानों पर प्रतिबंध को लेकर सैटेलाइट चैनलों को सख्त निर्देश जारी किए हैं.
पीईएमआरए (पैमरा) द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि इमरान खान लगातार सरकारी संस्थानों पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं, उनके भाषणों को अब लाइव या रिकॉर्ड कर प्रसारण नहीं किया जाएगा.
पीईएमआरए (पैमरा) की अधिसूचना के अनुसार, इमरान खान भड़काऊ बयानों के माध्यम से देश की संस्थाओं और अधिकारियों के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं. वह संस्थानों के खिलाफ निराधार आरोप और घृणित बातें कर रहे हैं. उनकी बातों से कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ सकती है.
पेमरा का कहना है कि टीवी चैनल इमरान खान के बयान, बातचीत या संबोधन को लाइव या रिकॉर्डेड प्रसारित नहीं कर सकते हैं और उनके भाषणों और बयानों पर तुरंत प्रतिबंध लगाया जाएगा.