ब्राज़ील के महान फ़ुटबाल खिलाड़ी पेले का निधन हो गया है. वो 82 साल के थे. 20 वीं सदी के महान फुटबॉलर पेल को कोलन कैंसर था, वो किडनी और प्रोस्टेट की बीमारियों जूझ रहे थे. और पिछले कुछ दिनों से साओ पाउलो के आइंस्टीन हॉस्पिटल में भर्ती थे. उनके निधन की जानकारी पेले की बेटी कैली नैसीमेंटो ने इंस्टाग्राम के जरिए दी है.
पिछले साल सितम्बर में उनके आंत की सर्जरी हुई थी और एक ट्यूमर निकाला गया था. ये ट्यूमर उनके एक रूटीन टेस्ट में पता चला था. उन्हें इसी साल नवंबर में फिर से अस्पताल में भर्ती किया गया. दोबारा अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी बेटी केली नैसिमेंटो सोशल मीडिया के जरिए उनके प्रशंसकों को लगातार अपडेट कर रही थीं.
अस्पताल प्रबंधन ने पेले के निधन की पुष्टि करते हुए कहा है, “शरीर के विभिन्न अंगों के काम करना बंद कर देने से उनका निधन हुआ है. यह कोलोन कैंसर का संक्रमण बढ़ने के चलते हुआ.”
21 साल लंबे फुटबॉल करियर के दौरान 1363 मुक़ाबलों में उनके नाम 1,281 गोल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वो एकमात्र फ़ुटबॉल खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन बार वर्ल्ड कप जीता. 1958, 1962 और 1970 में वर्ल्ड कप जीतने वाली ब्राज़ीली टीम में वे शामिल रहे. उन्हें साल 2000 में फ़ीफ़ा के प्लेयर ऑफ द सेंचुरी का तमगा दिया गया.
पेले के निधन पर अर्जेंटीना के मशहूर खिलाड़ी लियोनेल मेसी, पुर्तगाल के मायानाज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और ब्राजीलियन खिलाड़ी नेमार समेत दुनिया भर के बड़े खिलाड़ियों ने फुटबाल के इस जादूगर के निधन पर अपना शोक संदेश जारी किया है.