अंज़रुल बारी
इज़राइल की आर्थिक राजधानी तिलअबीब के बाहरी इलाके बनी बराक में आत्मघाती हमला किया गया. इस हमले में 5 यहूदी मारे गए हैं, जबकि जवाबी कारवाई में आत्मघाती हमलावर भी मारा गया है.
समाचार एजेंसियों के अनुसार इज़राइली चैनलों पर जो हमले के वीडियो चलाए गए, उसमें साफ देखा जा सकता है कि काले कपड़े पहने एक व्यक्ति आर्थोडॉक्स यहूदी क्षेत्र बनी बराक की सड़क पर चलते हुए रायफल की ओर इशारा कर रहा है.
प्रतियक्ष दर्शियों के अनुसार हमलावर ने पहले तिलअबीब के बाहरी क्षेत्र बनी बराक में स्थित अपार्टमेंट्स की बालकोनी और फिर सड़क पर चल रहे लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान उसने करीब से गुजर रही एक कर को भी अपना निशाना बनाया है. तिलअबीब के बाहरी इलाके बनी बराक क्षेत्र में कट्टर यहोदियों की संख्या अधिक रहती है. मेगन डेविड एडम एंबुलेंस सर्विसेज़ ने इस हमले में हमलावर समेत 6 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. मारे गए लोगों में एक पुलिस का जवान भी शामिल है. एंबुलेंस सर्विसेज़ के प्रवक्ता ज़की हेलर ने कहा कि हमले को अंजाम देने वाले व्यक्ति की भी मौत हुई है. लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि हमलावर किसकी गोली से मारा गया है.
इज़राइली मीडिया ने कहा है कि सुरक्षा बलों को आशंका है कि हमला करने वाला 26 साला नौजवान इजराइल में अरब अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ा हो सकता है, हालांकि बाद में सुरक्षा एजेंसियों ने साफ कर दिया कि वो इजराइल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक के इलाके का नागरिक था. ये हमला इज़राइल में एक हफ्ते में किया गया तीसरा हमला है.