बीजेपी नेता भूपेंद्र पटेल सोमवार को लगातार दूसरी बार गुजरात के सीएम पद की शपथ लेंगे. गांधीनगर में शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. राज्यपाल आचार्य देवव्रत दोपहर 2 बजे गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित होने वाले समारोह में पटेल को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाएंगे.
बता दें कि शनिवार को उन्हें बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था. उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात करके अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था. बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अल्पेश ठाकुर और हार्दिक पटेल के साथ साथ विधायक कनू देसाई, राघवजी पटेल, ऋषिकेश पटेल, हर्ष सांघवी, शंकर चौधरी, पूर्णेश मोदी, मनीषा वकील और रमन पाटकर वो नेता हैं, जिनके मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की संभावना है.
बीजेपी सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, और बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. मंत्रिमंडल में अनुभवी चेहरों के साथ-साथ युवाओं का एक बेहतरीन कॉम्बीनेशन देखने को मिलेगा. हाल में संपन्न हुए गुजरात के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 182 में से रिकॉर्ड 156 सीट जीती है. यह गुजरात के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की लगातार सातवीं जीत है. कांग्रेस को 17 और ‘आप’ को पांच सीट पर जीत मिली है.