Friday, November 22, 2024
होमताज़ातरीनभारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस "हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा"...

भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब कांग्रेस “हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा” शुरू करेगी

कांग्रेस अब जाग गई है. उसे लगने लगा है कि अगर अब भी नहीं जागे तो ख़त्म होने में कितना समय लगता है. सब कुछ खत्म ही तो हो गया है ! केंद्र की सत्ता गई और राज्यों में पार्टी दिखती ही नहीं है. और सबसे बड़ी बात कि जो अपने थे, धोखा देकर पार्टी से निकलते चले गए. इसलिए अब कांग्रेस के सामने विकल्प दो ही तो है. या तो उठने की फिर से कोशिश की जाए या फिर मरने को तैयार रहे. पहले क्षेत्रीय पार्टियों ने कांग्रेस की जमीन खींच ली और बाद में बीजेपी ने कांग्रेस को दबोच ही लिया. जब लोकतंत्र को लेकर ही देश रो रहा है तो कांग्रेस पर कौन रुदाली करे ! इसलिए अब कांग्रेस को उठाने का फैसला लिया गया है. देश की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी कांग्रेस अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बाद अगले साल 26 जनवरी से देश भर में ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ शुरू करेगी. कांग्रेस पार्टी के इस अभियान के तहत ब्लॉक, पंचायत और बूथ स्तर पर जनसंपर्क किया जाएगा. यह जानकारी पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार को दी है.

केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन के बाद आगामी 26 जनवरी से देश भर में ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत ब्लॉक, पंचायत और बूथ के स्तर पर लोगों से संपर्क साधा जाएगा. वेणुगोपाल ने बताया कि दो महीने तक चलने वाले इस अभियान में राहुल गांधी का पत्र भी लोगों को सौंपा जाएगा. जिसमें यात्रा का संदेश होगा. इसके अलावा उसमें नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ ‘‘आरोप पत्र’’ भी संलग्न होगा.

उधर, कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि ‘भारत जोड़ो’ पदयात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेगी और 26 जनवरी तक श्रीनगर में इसका समापन होगा. उन्होंने कहा कि इस यात्रा के बाद ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ के तहत तीन स्तरीय कार्यक्रम होगा. ब्लॉक और बूथ के स्तर पर यात्राएं होंगी, जिला स्तर पर अधिवेशन होगा और राज्य के स्तर पर रैलियां निकाली जाएगी. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी के तमाम सीनियर नेता ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ से संबंधित कार्यक्रमों शामिल होंगे.

बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई पार्टी की संचालन समिति की बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि अगले साल कांग्रेस का तीन दिवसीय अधिवेशन फरवरी महीने में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होगा. संगठन सचिव केसी वेणुगोपाल ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस पार्टी अगले साल फरवरी के दूसरे पखवाड़े में रायपुर, छत्तीसगढ़ में 3 दिवसीय पूर्ण अधिवेशन आयोजित करेगी. प्रमुख विषयों पर चर्चा के बाद भव्य जनसभा होगी.

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments