राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का पांच दिसंबर को सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट होने जा रहा है. लालू यादव का पूरा परिवार सिंगापुर पहुँच चुका है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती पहले से ही वहाँ मौजूद है. पिता के आपरेशन के समय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव और वन पर्यावरण एवं जलवायु तेज प्रताप यादव भी वहां रहेंगे. तेजस्वी प्रसाद यादव शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव के साथ दिल्ली से सिंगापुर के लिये रवाना हो गये.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी बहन रोहिनी आचार्य का किडनी मैच हुआ है, इसलिए वो हीं अपना गुर्दा पिता को दे रही हैं. डॉक्टरों के मुताबिक रविवार से ऑपरेशन की पूर्व की तैयारी शुरू कर दी जायेगी. इसी कारण तेजस्वी आपरेशन से पहले पहुंच रहे हैं. पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुनील सिंह, सुभाष यादव के भी सिंगापुर पहुंचने की जानकारी मिल रही है.
बता दें कि लालू प्रसाद किडनी के साथ ही दिल की बीमारी और ब्लड शुगर आदि से भी ग्रसित हैं. रोहिनी आचार्य ने पिता को किडनी डोनेट करने से पहले एक ट्वीट किया है. भावुकता के साथ वह लिखती हैं कि ‘जिस पिता ने इस दुनिया में मुझे आवाज दी, जो मेरे सबकुछ हैं. उनके लिए अगर मैं अपने जीवन का छोटा सा भी योगदान दे पाती हूं तो मेरा परम सौभाग्य होगा. धरती पर भगवान माता – पिता होते हैं इनकी पूजा, सेवा हर बच्चे का फर्ज है.” इससे पहले उन्होंने लिखा था कि ‘मेरा तो मानना है कि ये तो बस एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है जो मैं अपने पापा के लिए देना चाहती हूं. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी प्रत्यारोपण के लिए 25 नंवबर को सिंगापुर रवाना हो गये थे.