उमरान मलिक ने अपने वनडे करियर का पहला विकेट डेवॉन कॉनवे के रूप में हासिल किया. अपनी तेज गेंद के लिए मशहूर उमरान ने कॉनवे को अपनी धीमी गति वाली गेंद पर आउट कर अपने वनडे करियर (ODI) की पहली विकेट हासिल की. जिस गेंद पर कॉनवे को उमरान ने आउट किया उस गेंद की रफ्तार 87.4 KMPH की रफ्तार से फेंकी गई थी. दरअसल, कॉनवे को आउट करने के लिए उमरान ने उन्हें ऑफ स्टंप के बाहर गेंद फेंकी, जिसपर न्यूजीलैंड का यह बल्लेबाज ऑफ साइड में हवाई शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद की रफ्तार कम थी जिसने कॉनवे को चौंका दिया और गेंद बल्ले से लगकर विकेटकीपर पंत के हाथों में चली गई. इस तरह से उमरान ने अपने वनडे करियर का पहला विकेट हासिल किया.
कॉनवे को आउट करने के बाद उमरान ने डेरिल मिशेल को भी आउट करने में सफलता हासिल की है. उमरान ने अपने वनडे करियर के पहले ओवर में जिस अंदाज के साथ गेंदबाजी की है उसने फैन्स के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी है, फैन्स को उम्मीद है कि यकीनन उमरान को आगे भी भारतीय टीम में खेलने का लगातार मौका मिलता रहेगा.
उमरान मलिक का वनडे में पहला ओवर:
145.9 kph
143.3 kph
145.6 kph
147.3 kph
137.1 kph
149.6 kph
वनडे से पहले उमरान को भारत के लिए 3 टी-20 मैच खेलने का मौका मिला था. लेकिन ज्यादा कुछ अपनी गेंदबाजी से कमाल नहीं कर पाए थे. हालांकि उमरान से फैन्स और भारतीय क्रिकेट को काफी उम्मीदें हैं.