गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए एक तरफ बीजेपी के वरिष्ठ नेता चुनाव समिति की बैठक में लिस्ट को अंतिम रूप देने में जुटे हैं तो वहीं दूसरी ओर गुजरात बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता चुनाव मैदान से हटने का एलान कर रहे हैं. अब गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने चुनाव ना लड़ने का एलान किया है.
न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक विजय रूपाणी ने कहा कि, “मैंने सभी के सहयोग से पांच साल सीएम के रूप में काम किया है. इन चुनावों में अब नए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाए. मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा, मैंने वरिष्ठ नेताओं को पत्र भेजकर चुनाव नहीं लड़ने के अपने फैसले से अवगत करा दिया है. हम चुने हुए उम्मीदवार को जिताने के लिए डट कर काम करेंगे.”
वहीं, पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने भी गुजरात बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल को पत्र लिखकर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के अपने निर्णय के बारे में बताया है. अपने पत्र में उन्होंने कहा है कि, “मैं साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मेहसाणा सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहता हूं. इसलिए मेरे नाम पर चयन के लिए विचार नहीं किया जाना चाहिए.”
इसी तरह गुजरात बीजेपी के वरिष्ठ विधायक भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने भी ऐसा ही एलान किया है. उन्होंने कहा, “मैं विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा और मैने अपने इस फैसले के बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को बता दिया है. मैंने तय किया है कि अन्य कार्यकर्ताओं को अवसर मिलना चाहिए. मैं अब तक 9 बार चुनाव लड़ चुका हूं. मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं.”
बता दें कि बीजेपी गुजरात में लगातार सातवीं बार जीत की जुगत में लगी है. गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को होंगे. माना जा रहा है कि बीजेपी कभी भी सभी 182 उम्मीदवारों के नाम तय कर एलान कर सकती है. सूत्रों ने बताया कि चुनाव में सीटों पर जीत के लिहाज से नया रिकॉर्ड बनाने के मकसद से पार्टी संगठन पूरी ताकत लगा रही है. इसको देखते हुए कुछ वरिष्ठ नेताओं को सूची से बाहर रखने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता है.