अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बुधवार को झारखंड सीएम हेमंत सोरेन के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी की है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ईडी की टीम ने सीएम हेमंत सोरेन के सीए जयपुरियार के ठिकानों पर छापेमारी की है. इसके अलावा, ईडी ने हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश के रांची स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी की है. खबरों के मुताबिक, ईडी ने प्रेम प्रकाश के ठिकाने से दो एके-47 रायफल्स और बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.
जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम प्रेम प्रकाश के 11 ठिकानों समेत कुल 17 जगहों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम प्रेम प्रकाश के जिस ठिकाने पर छापेमारी कर रही थी वहां से पहले प्रेम प्रकाश का ऑफिस भी संचालित किया जा रहा था. अवैध खनन से जुड़े मामले में ईडी की टीम की ये कार्रवाई बिहार और झारखंड के अलग-अलग ठिकानों पर हुई है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और अन्य से पूछताछ के बाद नए सिरे से इस मामले में ईडी की टीम द्वारा छापेमारी की जा गई है. दूसरी तरफ, ईडी की इस कार्रवाई के बाद बीजेपी सोरेन सरकार पर हमलावर हो गई है. बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने ट्वीट कर कहा, “झारखंड में दलालों के सरगना प्रेम प्रकाश के 20 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, काफी सरकारी लेनदेन की जानकारी. मैंने कहा है कि अगस्त नहीं पार होगा.”
बता दें कि पिछले महीने, ईडी की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया था. ईडी ने एक बयान जारी करते हुए बताया था कि अवैध खनन से 100 करोड़ रुपए की आय का भी पता लगाया गया है. इस गिरफ्तारी से पहले, ईडी की टीम ने 8 जुलाई को पंकज मिश्रा और उनके कुछ सहयोगियों के यहां 19 ठिकानों पर छापेमारे थे. जांच एजेंसी ने बताया था कि रेड और विभिन्न व्यक्तियों के बयानों के बाद इकट्ठा किए गए सबूतों से पता चलता है कि अवैध खनन से जब्त नकदी का बड़ा हिस्सा प्राप्त हुआ था.