Sunday, December 22, 2024
होमताज़ातरीनदेश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति बनी द्रौपदी मुर्मू 

देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति बनी द्रौपदी मुर्मू 

 

64 साल की आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू देश की पहली राष्ट्रपति चुनी गई है. आजाद भारत का यह अनोखा सच है. आजादी के 75 साल में जो आदिवासी समाज आज भी विकास के सबसे पिछले पायदान पर खड़ा है. उस समाज से बहार निकल कर द्रौपदी मुर्मू ने जो इतिहास रचा है. वह न सिर्फ आदिवासियों के लिए गर्व का विषय है. बल्कि भारत के लोकतंत्र के लिए भी एक गौरव भरा क्षण है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भारत की पहली आदिवासी हैं. जो देश की इस सर्वोच्च पद पर पीठासीन हुई हैं. मुर्मू ने ओडिशा में एक पार्षद के रूप में सार्वजनिक जीवन शुरू किया और इतिहास में भारत की पहली आदिवासी राष्ट्रपति और दूसरी महिला राष्ट्रपति बन गई हैं.

गुरुवार को, झारखंड की पूर्व राज्यपाल और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार, मुर्मू ने विपक्षी उम्मीदवार पर आसान जीत हासिल की. 64 वर्षीय मुर्मू, राम नाथ कोविंद से पदभार ग्रहण करने वाली भारत की 15वीं राष्ट्रपति और सबसे कम उम्र की राष्ट्रपति भी होंगी. वह 25 जुलाई को शपथ लेंगी.

माना जाता है कि लो-प्रोफाइल राजनेता को गहन आध्यात्मिक और ब्रह्म कुमारियों की ध्यान तकनीकों का एक गहन अभ्यासी माना जाता है. बीजेपी नेता और कालाहांडी से लोकसभा सदस्य बसंत कुमार पांडा ने कहा, “वह गहरी आध्यात्मिक और मृदुभाषी व्यक्ति हैं.”

फरवरी 2016 में दूरदर्शन को दिए एक साक्षात्कार में, मुर्मू ने अपने जीवन के उन उथल-पुथल भरे दौर की एक झलक दी, जब उन्होंने 2009 में अपने बेटे को खो दिया था. मुर्मू ने कहा था, “मैं तबाह हो गई थी और अवसाद से पीड़ित थी. मैंने अपने बेटे की मौत के बाद रातों की नींद हराम कर दी. जब मैं ब्रह्मा कुमारियों से मिलने गई, तो मुझे एहसास हुआ कि मुझे आगे बढ़ना है और अपने दो बेटों और बेटी के लिए जीना है.”

21 जून को एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किए जाने के बाद से, उन्होंने कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है. जीत की दौड़ निश्चित लग रही थी, और बीजेडी, शिवसेना, झारखंड मुक्ति मोर्चा, वाईएसआर कांग्रेस, बसपा, टीडीपी जैसे विपक्षी दलों के एक वर्ग के समर्थन से उनकी जीत और आसान हो गई है. इनमें से कुछ पार्टियों ने पहले संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की उम्मीदवारी का समर्थन किया था. मुर्मू ने राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के लिए पूरे देश में यात्रा की और राज्य की राजधानियों में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

राजनीति में उनका पहला कदम रायरंगपुर में लिया गया, जहां वह 1997 में रायरंगपुर अधिसूचित क्षेत्र परिषद में बीजेपी पार्षद के रूप में चुनी गईं. और 2000 से 2004 तक ओडिशा की बीजेडी-बीजेपी गठबंधन सरकार में मंत्री बनीं. 2015 में, उन्हें राज्यपाल नियुक्त किया गया.

ओडिशा बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा, “वह बहुत दर्द और संघर्ष से गुजरी हैं, लेकिन विपरीत परिस्थितियों से नहीं घबराती हैं.” सामल ने कहा कि संथाल परिवार में जन्मी, वह संथाली और ओडिया भाषाओं में एक उत्कृष्ट वक्ता हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में सड़कों और बंदरगाहों जैसे बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है.

आदिवासी बहुल मयूरभंज बीजेपी का फोकस रहा है, जिसकी नजर राज्य में मजबूत पैर जमाने पर है. बीजेडी ने 2009 में बीजेपी से नाता तोड़ लिया और तब से ओडिशा पर अपनी पकड़ मजबूत किए हुए है. मुर्मू ने 2014 का विधानसभा चुनाव रायरंगपुर से लड़ा था, लेकिन बीजेडी उम्मीदवार से हार गई थी.

झारखंड के राज्यपाल के रूप में अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद, मुर्मू ने अपना समय रायरंगपुर में ध्यान और सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित किया. मुर्मू ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में अपने चयन के बाद कहा था, “मैं हैरान और खुश भी हूं. दूरस्थ मयूरभंज जिले की एक आदिवासी महिला के रूप में, मैंने शीर्ष पद के लिए उम्मीदवार बनने के बारे में नहीं सोचा था.”

देश के सबसे दूरस्थ और अविकसित जिलों में से एक, मयूरभंज से संबंधित, मुर्मू ने भुवनेश्वर में भुवनेश्वर के रामादेवी महिला कॉलेज से कला में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और ओडिशा सरकार में सिंचाई और बिजली विभाग में एक कनिष्ठ सहायक के रूप में कार्य किया. उन्होंने रायरंगपुर में श्री अरबिंदो इंटीग्रल एजुकेशन सेंटर में मानद सहायक शिक्षक के रूप में भी काम किया.

मुर्मू को 2007 में ओडिशा विधानसभा द्वारा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ विधायक के लिए नीलकंठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्हें ओडिशा सरकार में परिवहन, वाणिज्य, मत्स्य पालन और पशुपालन जैसे मंत्रालयों को संभालने का विविध प्रशासनिक अनुभव है.

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments