Sunday, September 8, 2024
होमदेशकटघरे में अग्निपथ : कुमार स्वामी ने पूछा, सेना पर नियंत्रण के...

कटघरे में अग्निपथ : कुमार स्वामी ने पूछा, सेना पर नियंत्रण के लिए कहीं ये RSS का एजेंडा तो नहीं? 

 

अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार जबरदस्त दबाव में है. पिछले पांच दिन से हिंसक प्रदर्शन जारी हैं. भारत बंद के अहवाहन और प्रदर्शनकारी युवाओं के दिल्ली कूच के एलान ने संकट और बढ़ा दिया है. बीजेपी और मोदी सरकार पहले से ही इस स्कीम को लेकर सवालों के घेरे में है, अब विपक्ष इस मामले को लेकर आरएसएस को भी कटघरे में खड़ा करने लगा है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि कहीं ये योजना आरएसएस का एजेंडा तो नहीं है, जिसके सहारे वो सेना पर नियंत्रण ले सके.

जेडीएस नेता ने आशंका जताते हुए कहा कि अग्निपथ योजना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के “छिपे हुए एजेंडे” का हिस्सा हो सकती है. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने रविवार को रक्षा बलों के लिए केंद्र की नई भर्ती नीति पर सवाल उठाते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने इस दौरान हिटलर और नाजी पार्टी की याद दिलाते हुए कहा कि उन्होंने भी कुछ ऐसा ही किया था.

मीडिया से बात करते हुए कुमारस्वामी ने कहा- “यह एक ऐसा विषय है जिसके बारे में दिल्ली में बात की जानी चाहिए, यहां नहीं. सरकार को अग्निपथ योजना की अवधारणा किसने प्रदान की है? क्या इसके लिए संसदीय समिति की कोई सिफारिश थी? क्या रक्षा बलों के लिए 10 लाख लोगों की भर्ती के लिए अग्निपथ नामक एक नया कार्यक्रम बनाने का प्रस्ताव था? क्या रक्षा प्रतिष्ठान की ओर से कोई सुझाव था? सुझाव किसने दिया है?”

उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए आगे कहा कि इन 10 लाख युवाओं में से जो सेना में भर्ती होंगे वो क्या आरएसएस की इकाइयों में प्रशिक्षित उम्मीदवार होंगे? उन्होंने कहा- “कुछ युवाओं को आरएसएस द्वारा प्रशिक्षित किया गया है और कार्यकर्ताओं के रूप में बनाए रखा गया है. क्या उन्हें सेना में रोजगार देने की योजना है? क्या यह ऐसे उम्मीदवारों को 2.5 लाख भर्तियां प्रदान करने की व्यवस्था है?”

इससे पहले सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने भी मोदी सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए अग्निपथ स्कीम को सरकारी खर्च पर आरएसएस कैडर को ट्रेंड करने की स्कीम करार दिया था. पार्टी अध्यक्ष एम के फौजी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया था कि अग्निपथ आरएसएस कैडर्स को सैन्य ट्रेनिंग देने के लिए बड़ी चालाकी से एक सुनियोजित स्कीम लाई गई है.

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments