वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश विभाग ने बीजेपी नेता एवं प्रवक्ता नुपुर शर्मा और दिल्ली बीजेपी मीडिया प्रभारी नवीन कुमार जिंदल के ईशनिंदा वाले बयानों पर कड़ी निंदा की है.
अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, “हम पैगंबर मुहम्मद साहब के बारे में बीजेपी के दो नेताओं द्वारा दिए गए ईशनिंदा बयानों की निंदा करते हैं.” हम उम्मीद करते हैं कि भारत सरकार मानवाधिकारों का सम्मान करेगी. अमेरिकी सरकार इस संबंध में भारत सरकार से उम्मीद करती है कि वो धार्मिक स्वतंत्रता का सम्मान करेगी.
विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि मानवीय गरिमा, समान अवसर और धर्म की स्वतंत्रता का सम्मान किया जाना चाहिए. ये मूल्य किसी भी लोकतंत्र के लिए मौलिक हैं.
प्रवक्ता ने कहा कि पिछले महीने अमेरिकी विदेश मंत्री एंथनी ब्लेंकन ने यूनाइटेड स्टेट्स कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलीजियस फ्रीडम (USCIRF) की रिपोर्ट पेश करते हुए भारत जैसे लोकतांत्रिक देश को चीन, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया, सऊदी अरब और आतंकवाद से प्रभावित सीरिया और अफगानिस्तान के साथ खड़ा किया. जिसको भारत सरकार ने सिरे से खारिज कर दिया था. विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा था कि जिसके अपने घर शीशे के होते हैं दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं मारा करते.
बता दें कि 26 मई को बीजेपी नेताओं ने पैगंबर मुहम्मद साहब को लेकर अपशब्द कहे थे, जिसके बाद न सिर्फ भारत बल्कि मुस्लिम दुनिया ने कड़ा विरोध जताया था. हालांकि मुस्लिम देशों के भारी दबाव के बाद बीजेपी ने अपने नेताओं को पार्टी से बाहर कर दिया था, लेकिन मुसलमानों की मांग है कि आरोपियों को फौरन गिरफ्तार किया जाए और विरोध का ये सिलसिला अभी भी जारी है.