सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने कहा है कि राजनयिक संबंधों की बहाली का मतलब तेहरान के साथ सभी मतभेदों का अंत नहीं है. राजधानी रियाद से जारी एक बयान में सऊदी विदेश मंत्री ने कहा कि ईरान और सऊदी अरब संचार और बातचीत के जरिए मतभेदों को सुलझाना चाहते हैं.
उन्होंने आगे कहा कि वह जल्द ही ईरानी समकक्ष से मिलने की उम्मीद कर रहे हैं. प्रिंस फैसल बिन फरहान ने कहा कि भविष्य में राजदूतों का आदान-प्रदान हमारे लिए सामान्य है. उन्होंने कहा कि वे रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष विराम चाहते हैं.
इधर सऊदी अरब से बेहतर होते रिश्तों की उम्मीद के बीच ईरान बहरीन से भी रिश्तों को सुधारने में जुट गया है. ईरान का कहना है कि वह बहरीन के साथ भी संबंधों की बहाली का स्वागत करेगा।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नासिर कनानी ने कहा कि सऊदी अरब और ईरान के बीच राजनीतिक संबंधों की बहाली गलतफहमियों के कूटनीतिक समाधान की सफलता का संकेत है. उन्होंने कहा कि ईरान और बहरीन के संबंध भी इस सिद्धांत से अछूते नहीं हैं.
ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि क्षेत्र में सकारात्मक माहौल को देखते हुए कहा जा सकता है कि बहरीन समेत अन्य देशों के साथ संबंधों में सकारात्मक प्रगति हो सकती है.
इससे पहले मध्य पूर्व के दो प्रतिद्वंद्वी देश ईरान और सऊदी अरब ने चीन की मध्यस्ता से आपसी रिश्तों को बेहतर बनाने और फिर से राजनायिक संबंध को फिर से बहाल करने का एलान किया था. याद रहे कि सात साल पहले दोनों देश ने भारी विवाद के बाद अपने राजनयिक रिश्ते तोड़ लिए थे. सऊदी अरब की देखा देखी बहरीन ने भी तेहरान से अपने रिश्ते ख़त्म कर लिए थे.
दरअसल 2016 में सऊदी अरब में एक जाने-माने शिया धर्म गुरु को फांसी दिए जाने के बाद तेहरान स्थित सऊदी दूतावास में ईरानी प्रदर्शनकारी घुस आए थे. इस घटना के बाद सऊदी अरब और बहरीन ने ईरान से अपने रिश्ते तोड़ लिए थे. इसके बाद से सुन्नी बहुल सऊदी अरब और शिया बहुल ईरान के बीच भारी तनाव रहा है.