Saturday, April 20, 2024
होमताज़ातरीनलोकनायक जयंती : सिताब दियारा से नीतीश - लालू पर निशाना साधेंगे...

लोकनायक जयंती : सिताब दियारा से नीतीश – लालू पर निशाना साधेंगे अमित शाह 

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह आज मंगलवार 11 अक्टूबर को 1974 की संपूर्ण क्रांति के जनक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनकी जन्मस्थली बिहार सारण जिले के सिताब दियारा पहुंचे हैं. गृह मंत्री के साथ इस कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी शामिल होने की संभावना है. साथ ही राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के भी कई नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

माना जा रहा है कि जेपी जयंती के जरिये बीजेपी नेता अमित शाह बिहार की मौजूदा सरकार और मौजूदा गठबंधन पर निशाना साधेंगे. शाह के निशाने पर अभी सबसे ज्यादा नीतीश कुमार हैं. बीजेपी की सरकार को गिराकर महागठबंधन की सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार अगले लोकसभा चुनाव को लेकर मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. और बीजेपी की फिर से वापसी नहीं हो, इसके लिए विपक्षी एकता की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी बिहार में ही नीतीश कुमार को घेरने की योजना पर काम कर रही है. संभव है कि जेपी आंदोलन से निकले लालू प्रसाद और नीतीश कुमार पर अमित शाह तीखे हमले करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकनायक को श्रद्धांजलि देने के साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक गृह मंत्री सुबह दस बजे दिल्ली से वाराणसी पहुंचेंगे और फिर 11:30 बजे सिताब दियारा आयेंगे. यहां पर उनके द्वारा लोकनायक की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको याद किया जायेगा.

यूपी के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के आकस्मिक निधन के चलते राजकीय शोक घोषित होने की वजह से स्थल पर कला संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. आयोजन को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय सहित दो दर्जन से अधिक बीजेपी के बड़े नेता पहले ही सिताब दियारा पहुंच चुके हैं.

जेपी की जन्मस्थली सिताब दियारा में होने वाले कार्यक्रम को लेकर सारण जिला प्रशासन राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप तथा उत्तर प्रदेश सरकार के पदाधिकारी भी आपसी समन्वय बनाकर गृहमंत्री के कार्यक्रम को बेहतर बनाने में लगे हुए है. गृह मंत्री के सिताब दियारा में 11 अक्तूबर को दोपहर बाद 11.30 बजे से लेकर 1.30 बजे तक कार्यक्रम में रुकने की सूचना जिला प्रशासन को मिली है. जिसके आधार पर ही सुरक्षा को लेकर भी दोनों राज्यों के पदाधिकारी ने अपने-अपने राज्य के सुरक्षाकर्मियों तथा प्रशासनिक पदाधिकारियों को तैनात करने की योजना बनायी है.

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments