Friday, March 29, 2024
होमताज़ातरीनमनीष सिसोदिया को सीबीआई ने किया गिरफ़्तार, भड़के कारकर्ता सड़क पर उतर...

मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने किया गिरफ़्तार, भड़के कारकर्ता सड़क पर उतर कर आज करेंगे विरोध

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शराब नीति केस में सीबीआई ने करीब 8 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद रविवार शाम को गिरफ़्तार कर लिया. सीबीआई दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के आरोपों की जांच कर रही है. सीबीआई ने कहा कि मनीष सिसोदिया पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है.

मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ कई महीनों से जांच चल रही थी. रविवार को सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था और शाम सात बजे ख़बर आई कि उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया है.

आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी को ‘तानाशाही’ करार देते हुए रविवार के दिन को ‘लोकतंत्र के लिए काला दिन’ बताया है. पार्टी ने कहा कि बीजेपी ने ये गिरफ़्तारी राजनीतिक द्वेष के चलते की है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया को ‘बेकसूर’ बताते हुए कहा है कि लोगों में ‘बहुत ग़ुस्सा है’ और वो सब देख रहे हैं. हालांकि बीजेपी ने सिसोदिया की गिरफ़्तारी को बिलकुल सही ठहराया है. बीजेपी की ओर से कहा गया है कि सिसोदिया को तो गिरफ़्तार होना ही था, अब अगला नंबर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का है.

उधर आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘साथियों जय हिंद.. जंग का ऐलान हो चुका है. आज यूपी के सभी जिलों में मोदी जी की तानाशाही के खिलाफ आंदोलन होगा. मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी के खिलाफ दिन में 2 बजे प्रदर्शन होगा. लड़ेंगे-जीतेंगे.’ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने ट्वीट कर कहा श्री मनीष सिसोदिया को फ़र्ज़ी केस में गिरफ़्तार कर लिया गया है. इसके विरोध में आम आदमी पार्टी आज पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेगी.

इस बीच राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के इंतज़ाम कड़े कर दिए गए हैं. सीबीआई मुख्यालय के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गई है. यूपी में भी योगी सरकार ने ‘आप’ के विरोध को देखते हुए कड़ी चौकसी कर दी है.

हालांकि रविवार को पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय जाते वक़्त मनीष सिसोदिया ने कहा था कि उन्हें गिरफ़्तार किया जा सकता है. पूछताछ के लिए जाने से पहले उन्होंने अपनी मां का आशीर्वाद लिया था और महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट भी गए थे.

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments