Thursday, March 28, 2024
होमताज़ातरीनकड़ाके की ठंढ में अब विपक्षी एकता को लेकर बढ़ेगा तापमान 

कड़ाके की ठंढ में अब विपक्षी एकता को लेकर बढ़ेगा तापमान 

अखिलेश अखिल

कांग्रेस की भारत जोड़ा यात्रा दिल्ली पहुंचकर एक सप्ताह के लिए विश्राम पर है. भारत यात्री जहां अपने अपने परिजनों से मिलने जायेंगे, वही सम्भावना इस बात की है कि विपक्षी एकता की चाहत रखने वाले नेता इसी बीच में मंथन करेंगे, एक दूसरे से मिलेंगे. उम्मीद की जा रही है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस दिशा में पहल करेंगे. बता दें कि नीतीश कुमार नए साल की शुरुआत यानी खरमास के बाद बिहार यात्रा की तैयारी कर रहे हैं. जनता का मिजाज जानने के लिए वो बिहार का दौरा करेंगे. और अगले लोकसभा चुनाव के लिए नए समीकरण की तलाश भी करेंगे. नीतीश की यह यात्रा करीब दो महीने से ज्यादा की होगी. मकसद एक ही है कि आगामी लोकसभा चुनाव में कैसे बीजेपी को मात दिया जाए.

इसकी भी सम्भावना है कि नीतीश कुमार जल्द ही दिल्ली आएंगे और कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों के नेताओं से बात करेंगे. नीतीश कुमार इससे पहले भी कांग्रेस समेत सामान विचारधारा वाली पार्टियों के नेताओं से मिल चुके हैं. पिछली मुलाकात में लालू यादव के साथ नीतीश कुमार सोनिया गाँधी से मिले थे. कहा जा रहा है कि तब सोनिया गाँधी ने उनसे कहा था कि गुजरात, हिमाचल चुनाव और भारत जोड़ो यात्रा के बाद सब मिलेंगे. अब फिर से मुलाकात की बारी है. अब जब भारत जोड़ो यात्रा का पहला चरण समाप्त हो गया है, तो माना जा रहा है कि विपक्षी दलों की बैठक के लिए फिर से बात शुरू होगी.

हालांकि नीतीश कुमार के दूत कई राज्यों के नेताओं से संपर्क बनाये हुए हैं. और कहा जा रहा है कि कई राज्यों में बीजेपी के खिलाफ एक मंच पर आने के लिए कई विपक्षी दल सहमत भी हो गए हैं. हालांकि नीतीश कुमार यूपी को सबसे पहले साधने की कोशिश कर रहे हैं. यूपी के साथ ही उत्तर – पूर्व के राज्यों पर उनकी ज्यादा नजर है. जानकारी के मुताबिक़ नीतीश कुमार चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीट पर बीजेपी के सामने एक ही उम्मीदवार हो. इसके लिए वह मायावती को भी अपने मिशन में शामिल करना चाहते हैं. उन्होंने अपने एक विश्वासी नेता को संपर्क सूत्र खुलवाने को कहा है. हालांकि, मायावती के मौजूदा रुख को देखते हुए अखिलेश यादव और कांग्रेस दोनों को इसमें संदेह है कि बीएसपी विपक्षी एकता को स्वीकार करेगी. नीतीश कुमार का मानना है कि मायावती के लिए यह सियासी विकल्प नहीं बल्कि सियासी मजबूरी होगी.

अभी नीतीश कुमार की दूसरी कोशिश बीजेपी के खिलाफ उत्तर-पूर्व में एक व्यापक गठबंधन बनाने की है. इसके लिए वह बदरुद्दीन अजमल के अलावा टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ संपर्क में हैं. साथ ही वह त्रिपुरा में भी बीजेपी के खिलाफ गठबंधन बनाने के पक्ष में हैं. उनका मानना है कि अगर सही तरीके से गठबंधन हुआ तो बीजेपी और उनके सहयोगियों को उत्तर-पूर्व में भी बड़ा नुकसान पहुंचाया जा सकता है. जहां एनडीए ने पिछले लगातार दो आम चुनावों में क्लीन स्वीप किया है.

जेडीयू सूत्रों के अनुसार, नीतीश यह भी मानते हैं कि बिना कांग्रेस के विपक्षी एकता मुमकिन नहीं है. भारत जोड़ो यात्रा के बाद कांग्रेस से उम्मीदे भी बढ़ी है. कहा जा रहा है कि जिस तरह से दक्षिण से उत्तर तक राहुल गाँधी के साथ लोगों रेस्पोंस देखने को मिला है, उससे भविष्य में कांग्रेस को लाभ हो सकता है. इस यात्रा का आने वाले चुनाव में कितना असर पडेगा. इसे देखना अभी बाकी है क्योंकि चुनावी राजनीति में काफी मजबूत हो चुकी बीजेपी और पीएम मोदी का इकबाल अभी भी कायम है. ऐसे में बीजेपी को घेरने के लिए जबतक सामूहिक प्रयास नहीं होंगे, तबतक बीजेपी को हराना मुश्किल है. ऐसे में नीतीश कुमार बड़े सधे कदम से विपक्षी एकता की तैयारी कर रहे हैं. अब देखना है कि चुनाव से पहले यह प्रयास कितना रंग दिखाता है और कांग्रेस की इसमें क्या भूमिका होती है.

पिछला लेखक्या तमिलनाडु में एलटीटीई को बढ़ावा देने में जुटी है आईएसआई ? द आइलैंड ऑनलाइन की एक रिपोर्ट बताती है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई तमिलनाडु में लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलटीटीई) को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रही है. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इस सप्ताह की शुरुआत में लिट्टे के पुनरुद्धार से संबंधित एक अवैध ड्रग्स और हथियारों के मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया था. एनआईए ने एक टिप्पणी में कहा है कि यह मामला श्रीलंका के ड्रग माफिया की गतिविधियों से संबंधित है, जो गुनाशेखरन और पुष्पराजाह द्वारा पाकिस्तान में स्थित ड्रग्स और हथियार सप्लायर हाजी सलीम के सहयोग से नियंत्रित है. एनआईए ने कहा कि तमिलनाडु में तमिल शरणार्थियों के लिए एक विशेष शिविर से नौ श्रीलंकाई लोगों को अवैध ड्रग्स और हथियारों के व्यापार में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार लोगों में सी गुनाशेखरन उर्फ गुना और पुष्पराजाह उर्फ पुकुट्टी कन्ना शामिल हैं. संघीय आतंकवाद रोधी एजेंसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि वो पाकिस्तान स्थित एक दवा और हथियार आपूर्तिकर्ता हाजी सलीम के साथ मिलकर काम कर रहे थे. ये गिरफ्तारियां 8 जुलाई को एजेंसी द्वारा स्वत: दर्ज किए गए एक मामले के सिलसिले में की गई थीं और इसके बाद राज्य में चेन्नई, तिरुपुर, चेंगलपट्टू और तिरुचिरापल्ली जिलों में आरोपियों और संदिग्धों के परिसरों पर छापेमारी की गई थी. एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि गुनाशेखरन और पुष्पराजाह के अलावा, गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में मोहम्मद अस्मीन, अलहापेरुमागा सुनील गामिनी फोंसिया कोट्टाघामिनी उर्फ सुनील गामिनी उर्फ नीलकंदन, स्टेनली केनेडी फर्नांडो, लादिया चंद्रसेना, धानुका रोशन, वेल्ला सुरंका उर्फ गमागे सुरंगा प्रदीप उर्फ सुरंग और थिलिपन उर्फ दिलीपन शामिल थे. द आइलैंड ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, यह मॉड्यूल भारत और श्रीलंका में काम कर रहा है. और लिट्टे को फिर से जीवित करने के लिए धन जुटाने को कोशिश में दवाओं और हथियारों की तस्करी कर रहा है. पाकिस्तान द्वारा दक्षिण भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देना कोई नई बात नहीं है. 2014 में एनआईए ने एक मॉड्यूल का पता लगाया था जिसे कोलंबो में पाकिस्तान उच्चायोग द्वारा नियंत्रित किया जा रहा था. उच्चायोग तमिलनाडु में कुछ गुर्गों की देखरेख कर रहा था, जो कई लक्ष्यों की टोह ले रहे थे, जिन पर उन्होंने हमला करने की योजना बनाई थी. रिपोर्ट के अनुसार, उस मॉड्यूल के जड़ से खत्म हो जाने के बाद आईएसआई अब देश के दक्षिण हिस्से में सुरक्षा को पटरी से उतारने के लिए तमिलनाडु और श्रीलंका में लिट्टे आंदोलन को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहा है. इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि फरवरी में लिट्टे आंदोलन को तमिल राष्ट्रवाद से जोड़कर इसे पुनर्जीवित करने के प्रयास किए जा रहे थे. एनआईए ने संगठन के पूर्व गुर्गों को गिरफ्तार किया था और जांच के दौरान पता चला था कि ये यूरोप के कुछ व्यक्तियों से जुड़े थे. यह पता चला कि यूरोप में स्थित ये ऑपरेटिव पैसा निकालने और लिट्टे को पुनर्जीवित करने के लिए इसका इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे थे. द आइलैंड ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, यह पता चला कि डेनमार्क और स्विट्जरलैंड के बाहर स्थित ये व्यक्ति निष्क्रिय एलटीटीई की गतिविधियों को वित्तपोषित करने के लिए पैसे निकालने की कोशिश कर रहे थे। इसके अलावा यह भी पता चला है कि इन तत्वों के माध्यम से आईएसआई तमिल राष्ट्रवाद का उपयोग करके लिट्टे को पुनर्जीवित करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को निशाना बना रहा था. वो कुछ एनजीओ के भी संपर्क में थे जो लोगों को यह समझाने के लिए वेबिनार और सेमिनार आयोजित करते पाए गए कि लिट्टे का उदय सीधे तौर पर तमिल राष्ट्रवाद से जुड़ा हुआ है. यह मामला श्रीलंकाई नागरिक लेचुमानन मैरी फ्रांसिस्का (50) को चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किए जाने के बाद सामने आया था. जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने इंडियन ओवरसीज बैंक की मुंबई फोर्ट शाखा से पैसे निकाले थे. द आइलैंड ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, यह स्पष्ट हो गया कि पैसा लिट्टे के पुनरुद्धार पर खर्च किया जाना था.
अगला लेखनेपाल में नई सरकार के गठन का रास्ता साफ, प्रचंड लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ
Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments