इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की न्यायिक सुधार योजनाओं के खिलाफ सरकार के विरोध में दसवें सप्ताह में भी जबरदस्त प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच नेतन्याहू के फैसले के खिलाफ लाखों लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. यह प्रदर्शन राजधानी तेल अवीव समेत देश के अलग अलग शहरों में हो रहे हैं.
आयोजकों के अनुसार, लगभग 5 लाख प्रदर्शनकारियों ने यरुशलम पर कब्ज़ा करते हुए तेल अवीव में इज़राइली राष्ट्रपति के घर के सामने जबरदस्त प्रदर्शन किया. सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नेतन्याहू के न्यायिक सुधारों से अदालतें कमजोर होंगी.
दो महीने से अधिक समय से न्यायपालिका में सुधार की इजरायली सरकार की योजना के खिलाफ बड़े पैमाने पर देश के अलग अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी है.
इस न्यायिक सुधार योजना के खिलाफ विपक्षी राजनेताओं ने भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, नेतन्याहू सरकार को अर्थशास्त्रियों, बिजनेस लीडर्स, कानूनी विशेषज्ञों और सुरक्षा अधिकारियों की ओर से भी कड़ी चेतावनी दी गई है.