Wednesday, September 11, 2024
होमटेक्नोलॉजीहिंसक घटनाओ की रिपोर्टिंग और प्रसारण को लेकर सरकार ने टीवी चैनलों...

हिंसक घटनाओ की रिपोर्टिंग और प्रसारण को लेकर सरकार ने टीवी चैनलों को दी हिदायत

अचानक ही केंद्र सरकार ने टीवी चैनलों की रिपोर्टिंग और हिंसक घटनाओ के प्रसारण को लेकर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए एक एडवाइज़री जारी कर दी है. सरकार ने कहा है कि जिस तरह हिंसक घटनाओ को दिखाया जा रहा है, उससे समाज के भीतर खौफ पैदा होता है और माहौल बिगड़ता है. केंद्र के सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सभी टेलीविजन चैनलों को महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के खिलाफ हिंसा सहित दुर्घटनाओं, मौतों और हिंसा की ऐसी घटनाओं की रिपोर्टिंग के खिलाफ एक एडवाइजरी जारी की है, जो प्रसारण के तौर-तरीकों से समझौता करते हैं.

सुचना और प्रसारण मंत्रालय ने कहा है कि टेलीविजन चैनलों ने लोगों के शवों और चारों ओर खून के छींटे, घायल व्यक्तियों के चित्र/वीडियो दिखाए हैं. इसके साथ ही बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सहित लोगों को बेरहमी से पीटते हुए वीडियो भी दिखाए, जिसमें पीड़ित रो रहे हैं, बच्चे को पीटा जा रहा है. मंत्रालय ने कहा कि ऐसे वीडियो और छवियों पर सावधानी बरतने की जगह इनको लंबे शॉट्स के रूप में दिखाया गया और भयानक बना दिया गया. घटनाओं की रिपोर्टिंग का तरीका दर्शकों के लिए बेहद परेशान करने वाला है.

एडवाइजरी में विभिन्न श्रोताओं पर इस तरह की रिपोर्टिंग के प्रभाव पर प्रकाश डाला है. इसमें कहा गया है कि ऐसी खबरों का बच्चों पर विपरीत मनोवैज्ञानिक प्रभाव भी पड़ सकता है. यह निजता के हनन का एक महत्वपूर्ण मुद्दा भी है, जो संभावित रूप से निंदनीय और हानिकारक हो सकता है. साथ ही कहा गया कि टेलीविज़न एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसको घर, परिवार में लोग एक साथ बैठकर देखते हैं.

यह बात सच है कि टीवी चैनलों पर इस तरह के दृश्य दिखाए जाते हैं, लेकिन बड़ा सवाल ये भी है जब समाज और राजनीति ऐसी ही घटनाओं को अंजाम देता हो तो फिर क्या किया जाए. फिर भी समाचार प्रसारण के अपने कुछ नियम हैं जिसके पालन तो किये ही जाने चाहिए.

उधर जानकार मान रहे हैं कि सरकार इस तरह की एडवाइज़री के जरिये शोसल मीडिया पर लगाम लगाना चाहती है. क्योंकि बड़ी संख्या में मैदान में उतरे शोसल मीडिया समाज और राजनीति के बदरंग कारनामे को ज्यों का त्यों पेश करने से गुरेज नहीं कर रहे है.

बदले माहौल में जहां जहां अधिकतर टीवी चैनल सरकार के साथ खड़े दिख रहे हैं, वही डिजिटल प्लेटफार्म और शोसल मीडिया में सरकार के खिलाफ जनता की आवाज को बुलंद किया जा रहा है. और यह सब सरकार पर भारी पड़ रहा है.

कहा जा रहा है कि टीवी चैनलों को हिदायत देने के बाद सरकार शोसल मीडिया पर भी बड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर रही है. हालांकि सरकार के इस बात में दम है कि ऐसे दृश्यों के प्रसारण पर रोक लगनी चाहिए जिससे समाज पर बुरा असर पड़ता है.

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments