साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से महफिल लूट ली. तीसरे वनडे में भारत को 7 विकेट से जीत मिली जिसमें भारतीय गेंदबाजों का बराबर योगदान रहा. बता दें कि मैच में सिराज को 2 विकेट मिले और अपनी गेंदबाजी से साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. इस वनडे सीरीज में सिराज को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया था. बता दें वनडे सीरीज में मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट लिए और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ के खिताब से नवाजे गए.
बता दें कि मैच के बाद प्रेजेंटेशन के समय जब वह अपना अवॉर्ड लेने पहुंचे, तो टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक ने उन्हें हैदराबादी अंदाज में बधाई दी और उनसे बात की. सोशल मीडिया पर सिराज और कार्तिक के बीच हुई बातचीत का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, हुआ कि जैसे ही अपना अवार्ड लेने पहुंचे तो वैसे ही मुरली कार्तिक ने उनसे कहा, ‘मियां क्या बॉलिंग करते हैं’, मैंने हैदराबादी अंदाज में आपसे सही बात की है न, जिसपर सिराज ने ‘बिल्कुल सही’. जिसके बाद दोनों एक दूसरे को देखकर हंसने लग जाते हैं.