नई दिल्ली: ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन ने स्कॉलरशिप फॉर्म भरने की तारीख में एक और विस्तार की घोषणा की है. जो छात्र फॉर्म भरना चाहते हैं, वो अब विज़न की वेबसाइट https://www.hwfindia.org/scholarship पर 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
यह जानकारी स्कॉलरशिप स्कीम के प्रमुख अब्दुल करीम ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी है. उन्होंने कहा कि ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन के सीईओ पी.के नोफल के साथ बैठक में तारीखों को बढ़ाने पर सहमति बनने के बाद ही इसकी घोषणा की गई है.
उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति प्राप्त करने की कुछ शर्तें तय की गई हैं, जो इस प्रकार हैं. पिछले पाठ्यक्रम में आपके अंक 55% से कम नहीं होने चाहिए. आप जिस पाठ्यक्रम के लिए फॉर्म भर रहे हैं, उसमें आपका दाखला हो चुका हो. याद रहे कि ये सभी स्कॉलरशिप पहले साल से शुरू होंगी. उन्होंने बताया कि स्कॉलरशिप के लिए चयन सिर्फ और सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर ही होगा.
बता दें कि ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन पिछले 15 वर्षों से स्कॉलरशिप का ये प्रोग्राम चला रहा है. अब्दुल करीम ने बताया कि इस प्रोग्राम को वर्ष 2006 में शुरू किया गया था. उन्होंने बताया कि ह्यूमन वेलफेयर हर साल 500 छात्रों को स्कॉलरशिप देता है. ग्रेजुएट कोर्स के लिए 10 हजार प्रति वर्ष जबकि पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए 15 हजार रुपए प्रति वर्ष दिए जाते हैं.