रूस इस साल मार्च तक ईरान को सुखोई एसयू-35 विमान की आपूर्ति करेगा. ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने रूस से रक्षा प्रणाली, मिसाइल, हेलीकॉप्टर और लड़ाकू विमान खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
हालांकि राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के संसदीय आयोग के सदस्य शहरयार हैदरी ने विमानों की संख्या का खुलासा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि इस समझौते में शामिल ज्यादातर हथियार जल्द ही देश पहुंच जाएंगे.
शहरयार हैदरी ने कहा कि 21 मार्च से शुरू होने वाले नए ईरानी वर्ष में एसयू-35 विमान अगले साल की शुरुआत में ईरान पहुंचेंगे.
बता दें कि ईरान ने यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से रूस के साथ घनिष्ठ संबंध बनाए हैं और मास्को को सैन्य ड्रोन की आपूर्ति की है.