Friday, June 2, 2023
होमताज़ातरीनभोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के ख़िलाफ़ भड़काऊ भाषण मामले...

भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के ख़िलाफ़ भड़काऊ भाषण मामले में शिकायत दर्ज

भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के ख़िलाफ़ भड़काऊ बयान देने को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. कांग्रेस समर्थक शिकायतकर्ता तहसीन पूनावाला ने कर्नाटक के शिवमोगा पुलिस के एसपी जीके मिथुन कुमार को ई-मेल के ज़रिए आधिकारिक शिकायत भेजी है. उन्होंने इसे “मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बेहद निंदनीय और अपमानजनक भाषण” करार दिया है.

 

उधर शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद शिवमोगा पुलिस ने तहसीन पूनावाला को बुधवार, 28 दिसंबर को सबूत के साथ पेश होने के लिए कहा है. पूनावाला ने एक ट्वीट में बताया, “मैंने एसपी शिवमोगा, जीके मिथुन कुमार से बात की है, उन्होंने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.”

बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है, जिसमें

वो कर्नाटक के शिवमोगा में लोगों को संबोधित करते हुए हिंदुओं से अपील करती दिख रही हैं कि उन्हें अपने घरों में हथियार रखने चाहिए और हथियार नहीं रख पाएं तो “सब्ज़ी काटने वाले चाकुओं को तेज़ रखना चाहिए.”

बता दें कि कर्नाटक के शिमोगा में आयोजित ‘हिंदू जागरण’ प्रोग्राम में प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि, “लव जिहाद करने वालों को लव जिहाद जैसा उत्तर दो, अपनी लड़कियों को सुरक्षित रखो.”

शिवमोगा में कुछ समय पहले एक हिंदू कार्यकर्ता हर्षा की हत्या का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए अपने घरों के चाकू को तेज़ रखना होगा.

उन्होंने कहा कि, “अपने घर में हथियार रखो, कुछ नहीं तो सब्जी काटने वाला चाकू तेज़ रखो. पता नहीं कब कैसे हालात सामने आ जाएं…सभी को अपनी सुरक्षा का अधिकार है. अगर कोई हमारे घर में दाखिल होता है और हमला करता है तो उसे जवाब देने का हमें अधिकार है.”

इस बीच बीजेपी सांसद के विवादित बयान के बाद विपक्षी दलों ने बीजेपी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार से बीजेपी सांसद के खिलाफ फौरन कार्रवाई कर गिरफ्तार करने की मांग की है, सोशल मीडिया पर लोग ट्वीट कर गृह मंत्री अमित शाह को ये याद करा रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी ने नफरती बीजेपी सांसद को कभी माफ नहीं करने की बात कही थी तो अब कब गिरफ्तारी होगी.

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments