भारत जोड़ो यात्रा के महीने भर से ज्यादा हो चुके हैं. पिछले शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी नफरत की राजनीति करती है. राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अडानी द्वारा राजस्थान में 60 हजार करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा वाले सवाल पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वह किसी उद्योगपति के खिलाफ नहीं है बल्कि मोनोपोली के खिलाफ हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि 60 हजार करोड़ रुपए के निवेश को कोई ठुकरा नहीं सकता. उन्होंने कहा, “मिस्टर अडानी ने राजस्थान को 60 हजार करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया. कोई मुख्यमंत्री ऐसे प्रस्ताव से इनकार नहीं करेगा. राजस्थान के मुख्यमंत्री ने गौतम अडानी को कोई तरजीह नहीं दी, न ही अडानी के कारोबार में मदद के लिए अपनी राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल किया.”
राहुल गांधी ने आगे कहा, “मैं मोनोपॉली के खिलाफ हूं. मेरा विरोध इस बात का है कि बीजेपी की सरकार दो-तीन लोगों को हिंदुस्तान के सब कारोबार में एकाधिकार स्थापित करने दे रही है. मैं इसके खिलाफ हूं. मैं न बिजनस के खिलाफ हूं, न कॉर्पोरेट्स के खिलाफ हूं. मैं कॉन्सनट्रेशन ऑफ कैपिटल (पूंजी के केंद्रीकरण) के खिलाफ हूं. अगर राजस्थान की सरकार ने अडानी को गलत तरीके से बिजनस दिया तो मैं उसके बिल्कुल खिलाफ हूं. मैं मुखालिफत में खड़ा हो जाऊंगा. मगर अगर निष्पक्षता से दिया है तो मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है.”
बता दें कि राजस्थान सरकार द्वारा इन्वेस्टमेंट समिट में गौतम अडानी ने कहा था कि उनका ग्रुप राजस्थान में 60 हजार करोड़ से अधिक का निवेश करेगा. उन्होंने उदयपुर में क्रिकेट स्टेडियम बनवाने की बात भी कही. साथ ही गौतम अडानी ने कहा कि राजस्थान के सभी जिलों के सिविल हॉस्पिटल के साथ मिलकर कैसे इसे मेडिकल कॉलेज में बदला जाए, इसके लिए भी उनका ग्रुप काम करेगा.
वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस दौरान गौतम अडानी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग पहले से समृद्ध हैं. वहीं राजस्थान के लोगों को शुरू से कठनाई का सामना करना पड़ा, लेकिन राजस्थान के लोगों की हिम्मत की दाद देनी होगी. गौतम अडानी के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बनने पर अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे पता चला है कि आप दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं, आप बधाई के पात्र हैं.