Saturday, September 14, 2024
होमताज़ातरीनबदलती राजनीति में बदलते कॉर्पोरेट के नज़रिए 

बदलती राजनीति में बदलते कॉर्पोरेट के नज़रिए 

 

भारत जोड़ो यात्रा के महीने भर से ज्यादा हो चुके हैं. पिछले शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि बीजेपी नफरत की राजनीति करती है. राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अडानी द्वारा राजस्थान में 60 हजार करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा वाले सवाल पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वह किसी उद्योगपति के खिलाफ नहीं है बल्कि मोनोपोली के खिलाफ हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि 60 हजार करोड़ रुपए के निवेश को कोई ठुकरा नहीं सकता. उन्होंने कहा, “मिस्‍टर अडानी ने राजस्‍थान को 60 हजार करोड़ रुपये का प्रस्‍ताव दिया. कोई मुख्‍यमंत्री ऐसे प्रस्‍ताव से इनकार नहीं करेगा. राजस्‍थान के मुख्यमंत्री ने गौतम अडानी को कोई तरजीह नहीं दी, न ही अडानी के कारोबार में मदद के लिए अपनी राजनीतिक ताकत का इस्‍तेमाल किया.”

राहुल गांधी ने आगे कहा, “मैं मोनोपॉली के खिलाफ हूं. मेरा विरोध इस बात का है कि बीजेपी की सरकार दो-तीन लोगों को हिंदुस्‍तान के सब कारोबार में एकाधिकार स्‍थापित करने दे रही है. मैं इसके खिलाफ हूं. मैं न बिजनस के खिलाफ हूं, न कॉर्पोरेट्स के खिलाफ हूं. मैं कॉन्‍सनट्रेशन ऑफ कैपिटल (पूंजी के केंद्रीकरण) के खिलाफ हूं. अगर राजस्‍थान की सरकार ने अडानी को गलत तरीके से बिजनस दिया तो मैं उसके बिल्‍कुल खिलाफ हूं. मैं मुखालिफत में खड़ा हो जाऊंगा. मगर अगर निष्‍पक्षता से दिया है तो मुझे कोई प्रॉब्‍लम नहीं है.”

बता दें कि राजस्थान सरकार द्वारा इन्वेस्टमेंट समिट में गौतम अडानी ने कहा था कि उनका ग्रुप राजस्थान में 60 हजार करोड़ से अधिक का निवेश करेगा. उन्होंने उदयपुर में क्रिकेट स्टेडियम बनवाने की बात भी कही. साथ ही गौतम अडानी ने कहा कि राजस्थान के सभी जिलों के सिविल हॉस्पिटल के साथ मिलकर कैसे इसे मेडिकल कॉलेज में बदला जाए, इसके लिए भी उनका ग्रुप काम करेगा.

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी इस दौरान गौतम अडानी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि गुजरात के लोग पहले से समृद्ध हैं. वहीं राजस्थान के लोगों को शुरू से कठनाई का सामना करना पड़ा, लेकिन राजस्थान के लोगों की हिम्मत की दाद देनी होगी. गौतम अडानी के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बनने पर अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे पता चला है कि आप दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं, आप बधाई के पात्र हैं.

Anzarul Bari
Anzarul Bari
पिछले 23 सालों से डेडीकेटेड पत्रकार अंज़रुल बारी की पहचान प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में एक खास चेहरे के तौर पर रही है. अंज़रुल बारी को देश के एक बेहतरीन और सुलझे एंकर, प्रोड्यूसर और रिपोर्टर के तौर पर जाना जाता है. इन्हें लंबे समय तक संसदीय कार्रवाइयों की रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव है. कई भाषाओं के माहिर अंज़रुल बारी टीवी पत्रकारिता से पहले ऑल इंडिया रेडियो, अलग अलग अखबारों और मैग्ज़ीन से जुड़े रहे हैं. इन्हें अपने 23 साला पत्रकारिता के दौर में विदेशी न्यूज़ एजेंसियों के लिए भी काम करने का अच्छा अनुभव है. देश के पहले प्राइवेट न्यूज़ चैनल जैन टीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो 'मुसलमान कल आज और कल' को इन्होंने बुलंदियों तक पहुंचाया, टीवी पत्रकारिता के दौर में इन्होंने देश की डिप्राइव्ड समाज को आगे लाने के लिए 'किसान की आवाज़', वॉइस ऑफ क्रिश्चियनिटी' और 'दलित आवाज़', जैसे चर्चित शोज़ को प्रोड्यूस कराया है. ईटीवी पर प्रसारित होने वाले मशहूर राजनीतिक शो 'सेंट्रल हॉल' के भी प्रोड्यूस रह चुके अंज़रुल बारी की कई स्टोरीज़ ने अपनी अलग छाप छोड़ी है. राजनीतिक हल्के में अच्छी पकड़ रखने वाले अंज़र सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और अंतरराष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़ रखते हैं साथ ही अपने बेबाक कलम और जबान से सदा बहस का मौज़ू रहे है. डी.डी उर्दू चैनल के शुरू होने के बाद फिल्मी हस्तियों के इंटरव्यूज़ पर आधारित स्पेशल शो 'फिल्म की ज़बान उर्दू की तरह' से उन्होंने खूब नाम कमाया. सामाजिक हल्के में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अंज़रुल बारी 'इंडो मिडिल ईस्ट कल्चरल फ़ोरम' नामी मशहूर संस्था के संस्थापक महासचिव भी हैं.
RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular

Recent Comments