पीटी उषा को भारतीय ओलंपिक संघ की कमान सौंपी जा सकती है. जानकारी के मुताबिक़ भारत की इस महान एथलीट को निर्विरोध चुना जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो इस पद पर पहुँचने वाली वह पहली महिला होंगी. बता दें कि दस दिसंबर को भारतीय ओलम्पिक संघ का अध्यक्ष चुना जाना है और उषा इस पद के के लिए अकेली उम्मीदवार है.
पीटी ऊषा के नाम एशियाई खेलों में चार स्वर्ण और सात रजत पदक हैं. वह 1982, 1986, 1990 और 1994 एशियाई खेलों में पदक जीती थीं. इसके अलावा उनके नाम एशियाई चैंपियनशिप में 14 स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य पदक हैं. 58 साल की पीटी ऊषा 1984 ओलंपिक में 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में चौथे स्थान पर रही थीं.
पीटी ऊषा ने रविवार को अध्यक्ष पद के लिए अपना नामंकन पत्र दाखिल किया. उनके साथ-साथ 14 अन्य लोगों ने अलगअ-अलग पदों के लिए नामांकन दाखिल किया. आज नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा रविवार को समाप्त हो गई. शुक्रवार और शनिवार को आईओए के चुनाव अधिकारी उमेश सिन्हा को कोई नामांकन नहीं मिला. वहीं, रविवार को 24 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए.
आईओए के चुनाव में उपाध्यक्ष (महिला) और संयुक्त सचिव (महिला) के पद के लिए मुकाबला होगा. कार्यकारिणी परिषद के चार सदस्यों के लिए 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भरा है. आईओए में एक अध्यक्ष, एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष (एक पुरुष और एक महिला), एक कोषाध्यक्ष, दो संयुक्त सचिव (एक पुरुष और एक महिला), छह अन्य कार्यकारी परिषद सदस्यों के चुनाव के लिए होंगे. इनमें से दो (एक पुरुष और एक महिला) निर्वाचित ‘एसओएम’ से होंगे. कार्यकारी परिषद के दो सदस्य (एक पुरुष और एक महिला) एथलीट आयोग के प्रतिनिधि होंगे.