दिल्ली का आश्रम फ्लाईओवर दो महीने से अधिक समय तक बंद रहने के बाद सोमवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा उद्घाटन के बाद फिर से खोल दिया गया. बता दें कि फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जून 2020 में शुरू किया गया था.
इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी में आश्रम फ्लाईओवर को फिर से खोलने के मद्देनजर, दिल्ली पुलिस ने रविवार को यात्रियों के लिए एक ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की थी. दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी में बारापुला फ्लाईओवर का उपयोग करने वाले यात्रियों को इन रूटों के लिए आश्रम फ्लाईओवर का उपयोग करने की सलाह दी.
दिल्ली पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार, डीएनडी से गुरुग्राम, चिराग दिल्ली, कालकाजी, खानपुर, आईएनए, ग्रेटर कैलाश, एम्स, साकेत और सफदरजंग की ओर जाने वाले हल्के वाहनों को बारापुला फ्लाईओवर के बजाय आश्रम फ्लाईओवर का उपयोग करने की सलाह दी जाती है.
साथ ही रुग्राम, चिराग दिल्ली, कालकाजी, खानपुर, ग्रेटर कैलाश, साकेत, एम्स, आईएनए, सफदरजंग और धौला कुआं की तरफ से आने वाले हल्के वाहन और सराय काले खां, गाजियाबाद, डीएनडी, नोएडा और ट्रांस यमुना एरिया की तरफ जाने वाले बारापुला फ्लाइओवर की जगह पर आश्रम फ्लाइओवर का प्रयोग कर सकेंगे.
एडवाइजरी में कहा गया है, “अगली सूचना तक आश्रम फ्लाईओवर के दोनों कैरिजवे पर बसों, ट्रकों आदि जैसे भारी वाहनों की अनुमति नहीं है. सराय काले खां से आने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वो फिर से खुले आश्रम फ्लाईओवर का उपयोग न करें.”