कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. कर्नाटक की 224 सीटों पर 10 मई को एक फेज में ही मतदान होगा. जबकि 13 मई को नतीजे आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. बता दें कि कर्नाटक में 24 मई को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इससे पहले चुनावी प्रक्रिया खत्म होगी. चुनाव आयोग का लक्ष्य निष्पक्ष चुनाव कराना है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कर्नाटक चुनाव से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि इस बार राज्य में कुल 5,21,73,579 वोटर हैं. जबकि कर्नाटक में 9.17 लाख नए वोटर भी जुड़े हैं. उन्होंने बताया कि इस चुनाव में 100 से ज्यादा उम्र के 16 हजार से ज्यादा मतदाता इस बार वोट करेंगे. और 80 साल से ज्यादा की उम्र के मतदाता अपना वोट अपने घर से कास्ट कर सकेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि 1 अप्रैल को जिनकी उम्र 18 साल हो रही है, वे भी वोट कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि इस बार 224 ऐसे बूथ बनाए गए हैं, जिनमें यूथ कर्मचारी ही तैनात रहेंगे, जबकि 100 बूथों पर दिव्यांग कर्मचारी भी तैनात किए जाएंगे.
कर्नाटक में पिछले विधानसभा चुनाव इलेक्शन 2018 में हुए थे. कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा की सीटें हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि कांग्रेस ने 80 और JDS ने 37 सीटें जीती थीं.