बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की रिलीज के दिन ही अपनी फिल्म का टीजर रिलीज करने का ऐलान किया है.
सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सलमान खान ने कहा है कि फैन्स फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर देख सकेंगे. बता दें कि, शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ भी 25 जनवरी को रिलीज हो रही है.
मीडिया के जरिए ये दावा किया जा रहा कि फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग भी कई दिनों से चल रही है. गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ इस साल ईद पर रिलीज होगी.