उत्तराखंड के ऋषिकेश में अंकिता भंडारी की कथित तौर पर हत्या के आरोपी बीजेपी नेता के बेटे पुलकित आर्या के ऋषिकेश स्थित वनंत्रा रिज़ॉर्ट में बुल्डोज़र चलाया गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद बुल्डोजर के जरिए रिज़ॉर्ट को ढहा दिया गया.
इस बीच पिछले 6 रोज से लापता मृतक अंकिता का शव ढूंढने में जुटी पुलिस ने ऋषिकेश के एक बैराज से शव को बरामद कर लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल के अनुसार परिजनों ने शव की शनाख्त कर ली है. शव अंकिता का ही है. शनाख्त के लिए अंकिता के भाई और पिता वहां मौजूद थे. सुबह 7 बजे से ही सर्च ऑपरेशन चल रहा था, शव को ऋषिकेश के एम्स ले जाया गया.
इससे पहले ऋषिकेश में अंकिता की हत्या से गुस्साए गंगा भोगपुर और आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने शुक्रवार को आरोपियों पर हमला कर दिया. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से आरोपियों को उस भीड़ से बचाया और अपने साथ लेकर गए. गुस्साए स्थानीय लोग आरोपी बीजेपी नेता के बेटे के रिजॉर्ट वनंत्रा में पहुंच तोड़फोड़ की. गुस्साए लोग रिजॉर्ट के अंदर तक घुस आए.
बता दें कि ऋषिकेश में अंकिता भंडारी नाम की युवती की हत्या के आरोप में बीजेपी नेता के बेटे और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है. युवती पिछले 6 दिनों से गायब थी. पुलिस के अनुसार युवती बीजेपी नेता के बेटे के रिज़ॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर नौकरी करती थी. हालांकि, पुलिस अभी तक युवती का शव बरामद नहीं कर पाई है.