भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद परवेश वर्मा और पार्टी नेता तजिंदर सिंह बग्गा के खिलाफ दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के एक अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में शनिवार 29 अक्टूबर, 2022 को शिकायत दर्ज की गई है। वहीं इस पूरे मामले पर उत्तराखंड के पूर्व गृह सचिव विनोद शर्मा ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि एक सांसद किसी भी अफसर पर चिल्ला नहीं सकता है। अगर परेशानी है तो सदन में मुद्दा उठाना चाहिए।
शिकायत में कहा गया है कि 28 अक्टूबर संजय शर्मा जो कि दिल्ली जल बोर्ड में ट्रीटमेंट क्वालिटी कंट्रोल के डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं, ओखला बैराज कालिंदी कुंज पर ड्यूटी पर थे और यमुना में एन्टी फोमिंग केमिकल का छिड़काव करा रहे थे। उस दौरान सांसद प्रवेश वर्मा और तजिंदर बग्गा अपने कुछ अन्य साथियों के साथ वहां आये और उन्हें ड्यूटी करने से रोका, डराया-धमकाया और दुर्व्यवहार किया। घटना का वीडियो वहां मौजूद कुछ लोगों ने रिकॉर्ड किया और उसे कई न्यूज़ चैनल पर प्रसारित भी किया गया।
शर्मा ने शिकायत पत्र में लिखा, 28 अक्टूबर, 2022 को मैं भोला घाट, ओखला बैराज की डाउन स्ट्रीम, यमुना नदी के तट कालिंदी कुंज में अपनी आधिकारिक ड्यूटी पर था। भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, भाजपा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा और उनके कुछ सहयोगियों ने मुझे अपना आधिकारिक कर्तव्य निभाने से रोका। उन्होंने मुझे धमकाया साथ ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और मेरे साथ दुर्व्यवहार किया।
पत्र में आगे लिखा कि प्रवेश वर्मा का यह कृत्य मेरे जैसे ईमानदार और सरकारी कर्मचारी पर हमला है। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इन्होंने मुझे और मेरे सभी सहयोगियों को हतोत्साहित और डरा दिया है। कृपया प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और तेजिंदर सिंह बग्गा और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें। साथ ही कानून तहत उचित कार्रवाई करें।
घटना का एक वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। प्रवेश वर्मा कह रहे हैं कि तेरे सिर पर यह केमिकल डाल दूं, तुम यहां पर केमिकल डाल दो, फिर लोग इसमें डुबकी लगाएंगे, ये मैं तेरे सिर पर डाल दूं? बकवास कर रहा यहां पर, तू डुबकी लगा इसमें। यहां पर लोग आएंगे डुबकी लगाने, तू लगा के दिखा पहले।तुमने आठ साल में कोई ध्यान नहीं दिया, कल यहां पर लोग छठ मनाने आएंगे तो ये सब काम कर रहे हो, क्या बेशर्म और घटिया आदमी हैं।
प्रवेश वर्मा आगे कहते हैं किआठ साल में तुम कुछ साफ नहीं कर पाए। जब बीजेपी सांसद अधिकारी को फटकार लगा रहे थे तो जल बोर्ड के अधिकारी भी लगातार अपनी तरफ से सफाई पेश कर रहे थे। उनका कहना था कि जो केमिकल यमुना नदी में डाला जा रहा है वो US FDA द्वारा अप्रूव किया गया है। अधिकारी ने जानतारी देते हुए बताया कि नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा की तरफ से इस केमिकल को मंजूरी दी गई है।